मैनचेस्टर। मैनचेस्टर यूनाईटेड ने दूसरे हाफ में बढ़त बनाने के बावजूद रविवार को यहां एस्टन विला से 2-2 से ड्रा खेला जिससे टीम प्रीमियर लीग के शीर्ष चार में जगह बनाने से आठ अंक पीछे है। जैक ग्रेलिश ने विला को बढ़त दिलाई लेकिन मध्यांतर से ठीक पहले मैनचेस्टर ने बराबरी हासिल कर ली जब मार्कस रशफोर्ड का शाट पोस्ट से टकराने के बाद विला के गोलकीपर टाम हीटन से टकराकर गोल में चला गया। विक्टर लिनडिलोफ ने इसके बाद हैडर से गोल दागकर मेजबान यूनाईटेड को 2-1 से आगे किया। यूनाईटेड को हालांकि ढिलाई बरतने का खामियाजा भुगतना पड़ा जिसका फायदा उठाकर टाइरोन मिंग्स ने विला को बराबरी दिला दी। मैनचेस्टर यूनाईटेड की टीम 14 मैचों में 18 अंक के साथ नौवें स्थान पर है जबकि चौथे स्थान चल रहे चेल्सी के इतने ही मैचों में 26 अंक हैं।
This post has already been read 5825 times!