कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में पिछले 3 दिनों से जो हिंसक विरोध प्रदर्शन और आगजनी आदि हो रही है इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी ने रुपये खर्च किया है।उन्होंने पुन: दोहराया कि बंगाल में एनआरसी अथवा नागरिकता संशोधन कानून ना अब तक लागू हुआ है ना वह होने देंगी ।
कोलकाता के रेड रोड में स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से लेकर गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर के जोड़ासाँको ठाकुरबाड़ी तक पदयात्रा करने के बाद मुख्यमंत्री ने संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने यह दावा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी रुपये खर्च कर राज्य भर में हिंसक विरोध प्रदर्शन करा रही है।
पुलिस इस पर नजर रख रही है और ठोस कार्रवाई होगी। दोपहर 1:00 बजे के करीब यह रैली रवाना हुई थी जो 2:00 बजे के करीब जोड़ासाँको में जाकर संपन्न हुई। वहां पहुंचकर बनाए गए मंच से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। पिछले 3 दिनों से जारी हिंसा को असहनीय करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “हम लोग हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं। मेरे पास प्रमाण है कि कुछ लोग भारतीय जनता पार्टी से रुपये लेकर जगह जगह आग लगा रहे हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी ट्रेन में आग ना लगाएं। बार-बार बोल रही हूं ट्रेन में आग ना लगाएं, पोस्ट ऑफिस में आग ना लगाएं, रास्ते में आग ना लगाएं, जो लोग आपके पक्ष में हैं।
उन्हें समस्या में क्यों डाल रहे हैं?”
उल्लेखनीय है कि पिछले 3 दिनों से केवल मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यक समुदाय के पक्ष में खड़ा होकर नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध किया है। रेड रोड से इस पद यात्रा की शुरुआत से पहले भी मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि इस देश में रहने वाला हर कोई यहां का नागरिक है और बंगाल सब को लेकर चलने वाला है। मैं किसी को भी बंगाल से खदेड़ने नहीं दूंगी। सबको आश्वस्त करती हूं कि शांति बहाल रखें। बंगाल में एनआरसी अथवा नागरिकता संशोधन कानून ना अब तक लागू हुआ है ना होने दूंगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति पूर्वक आंदोलन का शपथ पाठ भी कराया। इसके बाद ठाकुरबाड़ी पहुंचकर वहां बने मंच से संबोधन करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि देश में रहने वाले सारे लोग नागरिक हैं इन्हें दोबारा किस तरह की नागरिकता दी जाएगी? उन्होंने पिछले 4 दिनों से हिंसा कर रहे लोगों से शांति बहाल रखने की अपील करते हुए कहा कि इस तरह से अराजकता करने पर भारतीय जनता पार्टी मजबूत बनेगी। रास्ता जाम कर बसों को जलाकर बंगाल के लोगों का नुकसान नहीं किया जाना चाहिए।
This post has already been read 6258 times!