मुंबई| हरियाणा के मालोया अकादमी ने रेड बुल टशन के पहले राष्ट्रीय कबड्डी फाइनल्स का खिताब जीत लिया है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) फ्रेंचाइजी पुनेरी पल्टन, हरियाणा स्टीलर्स, बंगाल वॉरियर्स और पटना पाइरेट्स ने साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया।
फीनिक्स मार्केट सिटी में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य देश में खेल को और व्यापक बनाने और विकसित करना है।
इस प्रतियोगिता में चार क्षेत्रीय फाइनल हुए, उसके बाद मुंबई में एक राष्ट्रीय फाइनल हुआ जिसमें सर्वश्रेष्ठ एमेच्योर कबड्डी टीमों ने भारत चैंपियन बनने के लिए प्रतिस्पर्धा की।
क्षेत्रीय संस्करण नॉकआउट आधार पर आयोजित किए गए, क्षेत्रीय फाइनल्स के विजेता उत्सव क्रीड़ा मंडल (पुणे), मालाओया अकादमी (हरियाणा), सोनारपुर बलाका संसाडा पथ अगार (कोलकाता) और पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स क्लब (पटना) के विजेताओं ने नेशनल फाइनल्स में हिस्सा लिया।
अंत में मालाओया अकादमी विजेता बनी। जिसने अन्य टीमों को मात देकर 2019 के रेड बुल टशन नेशनल फाइनल का खिताब जीता।
This post has already been read 7265 times!