नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2019 के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के पैरा स्पेशल फोर्स के चिन्ह वाले दस्तानों की फोटो सामने आने के बाद फैंस ने भारतीय सेना के प्रति धोनी के इस सम्मान की सराहना की। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल को ये बात जमी नहीं और उन्होंने धोनी से उनके दस्तानों से भारतीय सेना का चिन्ह हटाने के लिए बीसीसीआई से निवेदन किया। बोर्ड की तरफ से इस मामले पर कोई जवाब नहीं आया है लेकिन फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए आईसीसी की जमकर आलोचना की है। ट्विटर पर धोनी कीप द ग्लोवे का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। जिसके साथ फैंस आईसीसी के खराब अंपायरिंग को अनदेखा कर धोनी के दस्ताने के मामले पर ज्यादा ध्यान देने का मजाक उड़ा रहे हैं। कई फैंस ने ये बात भी कही की जब पाकिस्तानी टीम के मैदान पर नमाज पढ़ने से आईसीसी को कोई परेशानी नहीं थी कि धोनी के आर्मी बैज वाले दस्तानें उन्हें क्यों खटक रहे हैं।
This post has already been read 6879 times!