मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं हुई है. ऐसे में शिवसेना की ओर से अजीबोगरीब बयान आया है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, ‘इतना बड़ा महाराष्ट्र है…ये जो 288 सीटों का बंटवारा है यह भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है. अगर हम सरकार में होने के बजाय विपक्ष में बैठे होते तो आज की तस्वीर कुछ और ही होती. सीटों को लेकर जो कुछ भी फैसला होगा हम बाद में बताएंगे.’ बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. राज्य में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.
चुनाव को लेकर पार्टियों में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा जारी है. इस बीच बीजेपी और शिवसेनाके बीच सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है. दोनों दलों में अभी तक आम सहमति नहीं बन पाई है.सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी और शिवसेना में बातचीत 120-130 सीटों के बीच अटकी हुई है. शिवसेना को कम सीटें मंजूर नहीं है. हालांकि गठबंधन को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. वहीं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच सोमवार रात को बातचीत होने वाली है.इससे पहले, बीजेपी-शिवसेना के बीच सीट शेयरिंग को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा था कि दोनों दलों में एक फॉर्मूले पर काम लगभग पूरा हो चुका है और अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि सीट-बंटवारे को लेकर फॉर्मूले पर काम लगभग पूरा हो चुका है. यह अंतिम चरण में है. शिवसेना अपनी जबान और वादे की पक्की है.
This post has already been read 7712 times!