मैक्रों ने ट्रम्प को आईएस के दोबारा अस्तित्व में आने को लेकर किया आगाह

पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रम्प से कहा है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) जिहादी समूह को फिर से अस्तित्व में आने से रोकने की अत्यंत आवश्यकता है। राष्ट्रपति भवन ने कहा कि मैक्रों ने सोमवार शाम ट्रम्प को फोन कर चेताया कि क्षेत्र में सैनिकों को वापस बुलाने और उसके बाद कुर्दों के खिलाफ तुर्की के हमले ने आईएस के फिर से सिर उठाने के खतरे को बढ़ा दिया है। फ्रांस के नेता ने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन और अपने इराकी समकक्ष बरहाम सालिह से भी बातचीत की। फ्रांस और अन्य देश इस बात से चिंतित हैं कि कुर्द अधिकारियों के कब्जे से आईएस सदस्य भाग सकते हैं और क्षेत्र में बने हालात का फायदा उठा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि तुर्की कुर्द लड़ाकों की अगुवाई वाले सीरियाई लोकतांत्रिक बलों (एसडीएफ) को निशाना बना रहा है जो इस्लामिक स्टेट समूह को हराने के पांच साल के अभियान में अमेरिका का प्रमुख सहयोगी रहा है। अमेरिका के सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले के बाद अंकारा ने बुधवार को सीमा पर कुर्द लड़ाकों पर हमला किया था।

This post has already been read 7031 times!

Sharing this

Related posts