LPL T20 क्रिकेट के फाइनल में भिड़ेगी झारखण्ड और बंगाल की टीम

पूर्व राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और आसनसोल के लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सीएम हेमंत सोरेन से किया मुलाकात, T20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में हो सकते हैं सीएम शामिल

लोहरदगा/जिले के बीएस कॉलेज स्टेडियम मैदान में आयोजित स्वर्गीय बलदेव साहू टी ट्वेंटी क्रिकेट का फाइनल प्रतियोगिता 8 मार्च को होना है. इसे लेकर आज लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, सिने स्टार सह आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सीएम आवास में पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस बीच सीएम हेमंत सोरेन को टी ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आने का आमंत्रण दिया। इधर झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुलाकात के दौरान लोहरदगा में चल रहे टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर बातचीत किया और झारखंड प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए साहू परिवार को साधुवाद दिया वही उन्होंने सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा के साथ स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू और उनके छोटे भाई स्व नंदलाल प्रसाद साहू के खेल और समाज के प्रति उदारता की चर्चा किया. रांची के सांसद रहे स्व शिव प्रसाद साहू कांग्रेस पार्टी के संयुक्त बिहार में एक स्तंभ थे. समाजसेवी स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू की याद में यह आयोजन क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर अवसर है. लोहरदगा जिले में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाकर देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों की टीम लोहरदगा के मैदान में चौके और छक्के लगा रहे हैं यह एक अद्भुत दृश्य है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी सदन चल रहा है ऐसे में क्रिकेट खिलाड़ियों को और फाइनल में खेलने वाली झारखंड और बंगाल के खिलाड़ियों को बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की बात कही।

This post has already been read 696 times!

Sharing this

Related posts