रांची : ऑनलाइन डिलीवरी एप जोमैटो के जरिए खाना मंगवाना एक छात्र को महंगा पड़ा। साइबर अपराधियों ने उसके खाते से 46000 उड़ा लिए। इसे लेकर पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी चान्हो निवासी रोहित कुमार ने दर्ज कराई है वह पंडरा में रहकर पढ़ाई करता है।
रोहित ने पुलिस को बताया कि वह जोमैटो एप से ऑनलाइन खाना का आर्डर किया था। आर्डर के एवज में ₹136 का भुगतान किया था इसके बावजूद खाना की डिलीवरी नहीं होने से उसने टोल फ्री नंबर से संपर्क किया। उस नंबर पर संपर्क करने पर ट्रांजैक्शन डिटेल मांगा मोहित ने जैसे ही संबंधित नंबर की पूरी डिटेल्स दी इसके बाद उसके खाते से दो बार में ₹46000 की निकासी कर ली गई इसके बाद वह पंडरा ओपी पहुंचा और प्राथमिकी दर्ज कराई।
This post has already been read 6884 times!