लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सपरिवार पहुंचे शांतिकुंज

हरिद्वार : लोकसभा अध्यक्ष  ओम बिरला अपने उत्तराखण्ड प्रवास के दौरान रविवार सायं गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुुंचे। उन्होंने अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख द्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं  शैलदीदी से भेंट की। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि शांतिकुंज सच्चे अर्थों में परिवार, समाज व राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहा है। डॉ. पण्ड्या के नेतृत्व में गायत्री परिवार देश-विदेश के समाज में सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्यक्रम चला रहा है। इससे सभी का भविष्य उज्ज्वल होता दिखाई दे रहा है। लोकसभा अध्यक्ष पहले भी शांतिकुंज के तत्वावधान में संचालित हवन, गोष्ठियों सहित अन्य कार्यक्रमों में भागीदारी कर चुके हैं। इस अवसर पर  डॉ पण्ड्या ने कहा कि परिवार के सदस्यों को अपने बीच पाकर मन प्रसन्न होता है। जब भी मन को शांति की आवश्कता हो आप सब यहां निःसंकोच आ जाइयेगा। डॉ. पण्ड्या एवं  शैल दीदी ने शांतिकुंज पहुंचने पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला, उनकी पत्नी डॉ अमिता बिरला, पुत्रियों आकांक्षा एवं अंजलि बिरला (आईएएस) को युगऋषि रचित साहित्य एवं उपवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इससे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष अपने परिवार सहित देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या से मिले। 

This post has already been read 4091 times!

Sharing this

Related posts