सीएम रघुवर दास से मिले लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष

रांची। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान ने बुधवार को प्रोजक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने बिरेन्द्र प्रधान को लोकसभा चुनाव में लोजपा के सहयोगपूूूूर्ण कार्यों  पर प्रसन्नता जाहिर की। 

मुलाकात के बाद प्रधान ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री से काफी सकारात्मक विचार विमर्श और प्रदेश में एनडीए को मजबूत करने को लेकर मंंथन किया। उन्होंने बताया कि सीएम ने बताया कि जिस प्रकार पूरा एनडीए इस लोकसभा चुनाव में एकजुट रहा, उसी प्रकार आने वाले विधानसभा चुनाव में भी एनडीए मजबूती से अपनी वापसी करेगी।

This post has already been read 10799 times!

Sharing this

Related posts