कुख्यात अपराधी हरीश अंसारी गिरफ्तार

रांची। रांची पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी हरीश अंसारी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। हरीश इटकी थाना क्षेत्र के मोरो गांव का रहने वाला है। हरीश अंसारी से खिलाफ रांची, लोहरदगा और खूंटी जिले के कुल 12 थाने में मामला दर्ज है। कई मामले में वांछित होने के बाद हरीश अंसारी फरार चल रहा था।

 गुप्त सूचना के आधार पर बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और हरीश अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी अनीश गुप्ता और ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर डीएसपी बेड़ो के नेतृत्व में सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध सघन छापेमारी और गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान इटकी थाना प्रभारी,मांडर थाना प्रभारी और रिजर्व गार्ड ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी हरीश अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।

This post has already been read 8957 times!

Sharing this

Related posts