नई दिल्ली : कारोबारियों के पास जीएसटीआर-3बी भरने के लिए मात्र दो दिन बचे हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार को ट्वीट करके ये जानकारी दी है।
यदि आपने फरवरी, 2021 की जीएसटीआर-3बी अभीतक फाइल नहीं की है तो आपके पास 19 और 20 मार्च यानी दो दिनों का वक्त बचा है। सीबीआईसी के मुताबिक जीएसटी में जीएसटीआर-3बी रिटर्न सभी कारोबारियों और ट्रेडर्स को 20 मार्च 2021 तक फाइल करनी है।
उल्लेखनीय है कि कारोबारियों को फरवरी महीने की जीएसटीआर-3बी रिटर्न 20 मार्च, 2021 तक फाइल करनी है। इसमें उन्हें सभी तरह की सेल और परचेज यानी खरीद-बिक्री की जानकारी देनी होती है। इसके साथ ही 20 लाख रुपये से कम टर्नओवर वाले कारोबारियों के साथ किए गए लेन-देन जिसमें आपको रिवर्स चार्ज की जानकारी देनी होती है। इसके अलावा इस इस रिटर्न में इनपुट टैक्स क्रेडिट की डिटेल, अंतरराज्यीय कारोबार और अनरजिस्टर्ड डीलर के साथ किए गए बिजनेस, कंपोजिशन स्कीम के तहत आने वाले कारोबारियों के साथ बिजनेस, टैक्स फ्री वाले प्रोडक्ट की खरीद की जानकारी भी देनी होती है। जीएसटीआर 3बी भरने की अंतिम तारीख 20 मार्च: सीबीआईसी
This post has already been read 4756 times!