लालू यादव के परिवार की बेनामी संपति होगी जब्त, इनकम टैक्स ने लगाई मुहर

लालू यादव के परिवार की बेनामी संपति होगी जब्त, इनकम टैक्स ने👊 लगाई मुहर चारा घोटाले के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की बेनामी संपति जब्त होगी। आयकर विभाग ने इसकी अनुमति दे दी है।

विभाग के प्रथम अपीलीय अथॉरिटी ने इस पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी। लालू के पटना एयरपोर्ट के समीप स्थित बंगले और अवामी बैंक के कई खातों को अब बंद करने का आदेश दिया गया है। पटना हाईकोर्ट के नजदीक एक बंगला जिसमें फेयर ग्रो होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम की कपंनी चल रही थी।

इस बंगले की कीमत 3.50 करोड़ रुपये आंकी गई हैं। इसे सीज किया जाएगा। लू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव और लालू यादव की दो बेटियां कंपनी में निदेशक थीं। ये सभी साल 2014 से 2017 तक इसे निदेशक रहे। ये कंपनी फर्जी थी।

जिसे आयकर विभाग ने सीज कर दिया था। नोटबंदी के समय श्रमिकों के नाम पर अवामी बैंक में कई खाते खोले गए और उसमें लाखों रुपये जमा किए गए। लालू प्रसाद की बेनामी संपत्ति को जब्त करने पर आयकर विभाग की मंजूरी पर बीजेपी नेता और पथ मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है।

This post has already been read 6705 times!

Sharing this

Related posts