कुणाल खेमू ने गाया ‘तू प्‍यार है किसी और’ का मजेदार वर्जन

मुंबई। कुणाल खेमू अपनी अपकमिंग कॉमिडी थ्रिलर फिल्‍म ‘लूटकेस’ से दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं। हाल ही में डायरेक्‍टर राजेश कृष्‍णन की इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जो सस्‍पेंस और ड्रामा से भरपूर था। फिल्‍म में भाग्‍य का खेल नंदन कुमार (कुणाल खेमू) के साथ होता है जब उसे पैसों से भरा लाल रंग का एक सूटकेस मिलता है।

फिल्‍म के ट्रेलर और पोस्‍टर्स ने फैंस में उत्‍सुकता बढ़ा दी है और इस बीच कुणाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक मजेदार विडियो शेयर किया है। विडियो में ऐक्‍टर गिटार बजाते हुए क्‍लासिक गाने ‘तू प्‍यार है किसी और का’ का रीक्रिएटेड वर्जन गा रहे हैं। खास बात यह है कि गाने के बोल को उन्‍होंने बदल दिया है जिससे लाल सूटकेस के लिए उनका प्‍यार झलक रहा है।

विडियो शेयर करते हुए ऐक्‍टर ने लिखा, ‘यह सच है! यह एक पारिवारिक फिल्‍म है। इसीलिए मैंने इसे फैमिली के बीच रिकॉर्ड किया है ताकि आप इसे परिवार के बीच देख सकें। इस बैग में कुछ काला है। 11 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में।’ बता दें, फिल्म में कुणाल के अलावा ‘बधाई हो’ फेम ऐक्‍टर गजराज राव, रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी और विजय राज जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं। यह फिल्‍म प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की ‘द स्काई इज पिंक’ से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेगी।

This post has already been read 6504 times!

Sharing this

Related posts