पिछले दो महीनों में कोविड महामारी का स्तर दोगुना हुआ : डब्ल्यूएचओ

जिनेवा : विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) के महानिदेशक डॉक्‍टर टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने शुक्रवार को कहा है कि पिछले दो महीनों में कोविड महामारी का स्तर दोगुना हो गया है। यह अब तक महामारी के दौरान देखी गई सबसे उच्चतम दर है।

पापुआ न्यू गिनी पर केन्द्रित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में और इससे मरनेवालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही महामारी की दर में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह पापुआ न्यू गिनी में महामारी की स्थिति को लेकर और अधिक चिंतित हैं और यहां पर जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जर्मनी से तीन इमरजेंसी मेडिकल टीम पापुआ न्यू गिनी आई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक तेकेशी कसाई ने बताया कि वर्तमान में स्थिति बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। पापुआ न्यू गिनी में अब तक 9300 लोग कोविड से संक्रमित हो गए हैं जबकि 82 लोगों की मौत हुई है। पापुआ न्यू गिनी के स्वास्थ्य मंत्री जेलटा वोंग ने बताया कि सबसे बड़ी चुनौती लोगों को जागरूक करना है कि वह मास्क पहनकर रखें और महामारी से निपटने के प्रति अविश्वास नहीं रखें। इससे वैक्सीनेशन की प्रक्रिया और जटिल हो जाएगी।

This post has already been read 4369 times!

Sharing this

Related posts