नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टी-20 और दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए गुरूवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टी-20 श्रृंखला के लिए नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। कोहली की जगह सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। इसके अलावा संजू सैमसन,श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं शिवम दूबे को भी भारतीय टी-20 टीम में जगह मिली है। दूसरी तरफ टेस्ट टीम में ऋद्धिमान साहा के अलावा रिषभ पंत को शामिल किया गया है। पंत के अलावा शुभमन गिल को भी भारतीय टीम में जगह मिली है। इसके अलावा कुलदीप यादव की भी टेस्ट टीम में जगह मिली है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम इस प्रकार है-
रोहित शर्मा (कप्तान),शिखर धवन,केएल राहुल,संजू सैमसन,श्रेयस अय्यर,मनीष पांडेय, रिषभ पंत (विकेटकीपर),वाशिंगटन सुंदर,क्रुणाल पांड्या,युजवेन्द्र चहल,राहुल चाहर,दीपक चाहर, खलील अहमद,शिवम दूबे और शार्दुल ठाकुर।
भारतीय टेस्ट टीम-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल और रिषभ पंत।
This post has already been read 7466 times!