मुंबई। टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 की बुल्गेरिया में शूटिंग चल रही है. खतरों के खिलाड़ी के सेट से लगातार कंटेस्टेंट्स की तस्वीरें और वीडियोज और एलिमिनेशन की खबरें सामने आ रही हैं. अब नई रिपोर्ट्स में खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी शो के टॉप 6 में पहुंचने वाले सभी कंटेस्टेंट्स टीवी स्टार्स हैं. इनमें करण पटेल, करिश्मा तन्ना, धर्मेश येलांडे, तेजस्वी प्रकाश, शिविन नारंग और बलराज सयाल हैं शामिल हैं. बता दें, बलराज सयाल खतरों के खिलाड़ी में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं.वहीं एक इंटरव्यू में करण पटेल ने कहा था कि वे शो के विनर बनना चाहते हैं. बता दें कि बीते दिन ऐसी खबरें आई थीं कि अभिषेक वर्मा और शालीन भनोट खतरों के खिलाड़ी शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री कर सकते हैं. वहीं, शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री में शो से एलिमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ रहे हैं. शो की बात करें तो इस बार खतरों के खिलाड़ी शो में करण पटेल, करिश्मा तन्ना, शिविन नारंग, अदा खान, आरजे मलिष्का, बलराज समेत कई दूसरे पॉपुलर टीवी स्टार्स नजर आएंगे. इस बार भी शो को डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. शो में इस बार आपको कई नए तरह के मुश्किल स्टंट्स दिखाई देंगे.
This post has already been read 7066 times!