बेटी संग समीरा की पहली तस्वीर, कटरीना के बॉलीवुड में 16 साल


जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के 8 साल, भावुक हुए फरहान अख्तर-अभय देओल
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार की जाती है. शानदार कहानी पर बनी फिल्म को रिलीज हुए 8 साल हो गए हैं. डायरेक्टर जोया अख्तर की बनाई और फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा प्रोड्यूस फिल्म को हर जनरेशन ने पसंद किया था. ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल स्टारर और कटरीना कैफ स्टारर ये फिल्म तीन दोस्तों की कहानी थी, जो सालों बाद मिलकर छुट्टियों पर जाते हैं और अपनी जिंदगी के बारे में कुछ नया सीखते हैं.
बॉलीवुड में कटरीना कैफ के 16 साल, बताया क्या है यहां टिकने का हिट फॉर्मूला?
कटरीना कैफ को बॉलीवुड में करीब 16 साल हो गए और इस दौरान उन्होंने सक्सेस के साथ असफलताओं का भी स्वाद चखा. कटरीना कैफ का कहना है कि हिंदी सिनेमा की चकाचौंध भरी दुनिया में बने रहने के लिए स्टील की नसों की जरूरत है. आईएएनएस से कटरीना ने कहा, “यह हमेशा आसान नहीं रहा. फिल्म इंडस्ट्री में बने रहने के लिए आपमें स्टील की नसों की जरूरत है.

हाल ही में मां बनी एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के साथ तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में समीरा अपनी बेटी को गोद में लिए हुए है और उसकी ओर निहार रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए समीरा ने एक प्यार भरा नोट भी लिखा है. समीरा ने लिखा है ‘इस छोटी बच्ची ने मुझे जंगली घोड़ों की तरह ताकत दी है. वो चाहती थी कि मैं दोबारा खुद को तलाशूं, वो जानती थी कि मैं खो चुकी हूं और उसने मुझे रास्ता दिखाया है.

This post has already been read 6257 times!

Sharing this

Related posts