कश्मीर में अब सिर्फ तिरंगा लहराएगा : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

रांची। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 370 तथा 35ए के खत्म होने पर खुशी जाहिर की है। मंच के राष्ट्रीय संयोजक शाहिद अख्तर ने सोमवार को कहा कि भारत के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। इस कानून के हटने से संपूर्ण भारत में एक कानून लागू होगा और अब घाटी में सिर्फ तिरंगा लहराएगा।

उन्होंने कहा कि देश के विकास के साथ-साथ कश्मीर का भी विकास होगा। अख्तर ने मोदी सरकार से कश्मीर के चीन और पाकिस्तान के कब्जे वाली भूमि को वापस लाने की भी पहल करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कई वर्षों से अनुच्छेद 370 और 35ए के खिलाफ मुहिम चला रखा था। मंच के बैनर तले जम्मू-कश्मीर सहित देश के 8.5 करोड़ मुसलमानों ने एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सौंपा था। जिसमें यह मांग की गयी थी कि इन दोनों प्रावधानों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाय। अनुच्छेद 370 हटाये जाने पर झारखंड में मंच के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और मिठाईयां बांटी।

This post has already been read 13540 times!

Sharing this

Related posts