रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बाबा कार्तिक उरांव की जयंती पर मंगलवार को समस्त राज्यवासियों की ओर से शत-शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव सामाजिक साधना की प्रतिमूर्ति थे। उनका सपना था कि जनजातीय समाज अपनी परंपरा और संस्कृति बचा कर रखें।
उन्होंने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव हमेशा यह प्रयास करते रहे कि सामाजिक परंपरा ना बिखरने पाए। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा कार्तिक उरांव के सपनों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने धार्मिक स्वतंत्रता कानून पारित किया है। उन्होंने कहा कि अब जबरन या प्रलोभन देकर किसी को धर्म परिवर्तन कोई नहीं करा सकता है।
This post has already been read 7477 times!