बेंगलुरु। सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज परिसर में शुक्रवार को आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी है। कॉलेज श्री सिद्धार्थ उच्च शिक्षा अकादमी से संबद्ध है, जिसके कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर चांसलर हैं। अधिकारियों ने बताया कि तीन संस्थानों में सरकारी कोटे की सीटों की कथित बिक्री की जांच के तहत गुरुवार को आईटी विभाग ने 30 परिसरों की तलाशी ली गई है। विभाग ने गुरुवार को कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी परमेश्वर और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरएल जालप्पा के यहां भी छापे मारे थे। इन छापों में परमेश्वर के निवास और उससे जुड़े दो मेडिकल कॉलेजों में छापे के दौरान 4.52 करोड़ रुपये की नकदी जब्त भी की गई है। आरएल जालप्पा के घर और उनसे जुड़े एक मेडिकल कॉलेज की तलाशी लेकर दस्तावेज खंगाले गये हैं। इससे पहले कल परमेश्वर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन छापों का स्वागत करते हुये कहा था कि शिक्षण संस्थानों पर मारे जा रहे से छापों से उनको कोई आपत्ति नहीं है। उन्हें सभी दस्तावेजों को देखने दें। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इन छापों को राजनीतिक रूप से दुर्भावनापूर्ण इरादे से प्रेरित कहा था।
This post has already been read 7389 times!