कांटाटोली फ्लाई ओवर निर्माण में हो रहा है घालमेल : झाविमो

रांची । झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) रांची महानगर के महासचिव जितेन्द्र वर्मा ने कांटाटोली में जुडको द्वारा 257 करोड़ की लागत से कराए जा रहे फ्लाईओवर निर्माण में घालमेल करने का आरोप लगाया है।

वर्मा ने रविवार को कहा कि नगर विकास विभाग की लापरवाही के कारण जनता की गाढ़ी कमाई को पानी की तरह बहाया जा रहा है। जुडको ने बगैर स्वाइल टेस्टिंग के कई पिलर खड़े कर दिए हैं, जिसे जांच के बाद तोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पिलर निर्माण के बाद जुडको द्वारा मिट्टी जाँच के लिए बाहरी एजेंसी को आवेदन देना, नगर विकास विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए सरकार ने बिना प्लानिंग के अनान-फानन में फ्लाईओवर निर्माण तो शुरू करवा दिया, लेकिन सरकार की यह लापरवाही जनता के लिए परेशानी का सबब बन गयी है।

उन्होंने कहा कि 257 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में निर्माण के नाम पर सिर्फ बंदरबांट किया जा रहा है। बिना डीपीआर जांच के निर्माण को आगे बढ़ाना विभाग की घोर लापरवाही एवं घालमेल का संकेत है। विभाग के लापरवाही एवं उदासीनता के कारण राँची का यह बहुप्रतीक्षित प्रोजक्ट अधर में लटक गया है। वर्मा ने मांग की कि सरकार निर्माण की सभी तकनीकी पहलुओं को ध्यान रखते हुए जल्द एवं बेहतर फ्लाईओवर का निर्माण कराए, अन्यथा झाविमो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगा।

This post has already been read 7031 times!

Sharing this

Related posts