कानपुर के संध्या मेकओवर सलान ने बदला रानू का अंदाज़

मुंबई : संध्या मेक ओवर सलान की कानपुर में नई शाखा के उद्घाटन के मौके पर ब्यूटी एक्सपर्ट संध्या ने सोशल मीडिया के ज़रिए सनसनी मचानेवाली गायिका रानू मंडल का मेकओवर कर पूरी तरह से उनका अंदाज़ ही बदल दिया। अपनी इस नई उपलब्धि पर संध्या बेहद ख़ुश नज़र आईं और उन्होंने कहा, “मैं बेहद ख़ुश और उत्साहित हूं कि इतनी मेहनत और इतना धैर्य दिखाने के बाद मैंने अपने सपनों को साकार करने में कामयाबी पाई।

  भारत में संध्या मेकओवर सलान की यह तीसरी शाखा है। मैं अपने सलान के लिए कार्यरत टीम के तमाम लोगों के सहयोग की वजह से ही कामयाब हो पाई। रानू मंडल न सिर्फ़ एक ख़ूबसूरत गायिका हैं, बल्कि वो एक अच्छी इंसान भी हैं। उनके सहयोग के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं। 

इस अवसर पर संध्या ने रानू मंडल के मेकओवर के अलावा मिस यूपी आशी बग्गा, विद्या (मॉडल), उज्ज्वल (मॉडल) का भी मेकओवर किया गया. सभी मॉडल्स ने रानू मंडल के साथ रैम्प वॉक भी किया। जब रानू से उनके इस नये लुक के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने‌ कहा, “मुझे बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा है कि यह मैं ही हूं। संध्या ने पूरी तरह से मेरे लुक को बदल कर रख दिया है। अब मैं पहले से कहीं अधिक ख़ूबसूरत नज़र आ रही हूं और इससे मेरा आत्मविश्वास पहले से काफ़ी बढ़ गया है। मैं संध्या का तहे-दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं और कानपुर में संध्या मेकओवर सलान की नई शाखा खुलने पर मैं उन्हें अपनी तरफ़ से शुभकामनाएं देना चाहती हूं।

This post has already been read 6467 times!

Sharing this

Related posts