कंगना ने अब बालीवुड पर साधा निशाना

मुंबई ।  इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म मणिकर्णिका के साथ विवादों को लेकर सुर्खियों में रहीं कंगना हमलावर के तौर पर नजर आ रही हैं।  निर्देशन के मामले में क्रेडिट को लेकर उन्होंने एक तरफ निर्देशक कृष को खूब खरी-खोटी सुनाईं, तो अब उन्होंने बालीवुड पर उनका साथ न देने का आरोप लगाया है। कंगना  ने कहा है कि वे जब भी कभी किसी परेशानी में घिरती हैं, तो उनका साथ देने के लिए कोई आगे नहीं आता और वे इस रवैये से हैरान हो जाती हैं। कंगना का कहना है कि   उन्होंने  हिम्मत करके असाधारण परिस्थितियों में निर्देशन की बागडोर संभाली, जो कहीं से भी उनके लिए आसान नहीं था।    फिल्म बनकर रिलीज हुई, तो   जहां   पब्लिक को फिल्म पसंद आई, मीडिया ने भी फिल्म की तारीफ की, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के अंदर से उनको समर्थन नहीं मिला। कंगना का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री को एक परिवार कहने वाले लोग जब ये रवैया अपनाते हैं, तो उनको वे ढोंगी नजर आते हैं। कंगना ने याद दिलाया कि जब सिमरन को लेकर उनका   विवाद हुआ था, वे तब भी अकेली थीं और ऋतिक रोशन तथा करण जौहर के खिलाफ उन्होंने लड़ाई लड़ी थी, तब भी इंडस्ट्री में किसी ने उनका साथ नहीं दिया था।

This post has already been read 5296 times!

Sharing this

Related posts