राजमुंद्री। कुछ समय पहले कमल हासन ने खुलासा किया था कि वे राजनीति में ध्यान देना चाहते हैं और इसके लिए वे फिल्मों को अलविदा कह देंगे. लेकिन अब लगता है कि कमल को फिल्में छोड़ने की ना तो जल्दी है और ना ही मन. हाल ही में कमल हासन ने थलाइवन इरुक्किरण नाम के एक प्रोजेक्ट को पर दोबारा काम करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने दो साल पहले फिल्म इंडियन 2 को डायरेक्टर शंकर के साथ साइन भी किया था. कई अड़चनों के बाद इंडियन 2 पर अब काम आराम से चल रहा है. फिल्म इंडियन 2 की टीम ने हाल ही में चेन्नई के अपने शेड्यूल को खत्म किया है और आंध्रप्रदेश के राजमुंद्री पहुंच गई है. कमल हासन भी फिल्म की पूरी टीम के साथ राजमुंद्री पहुंच गए हैं और ये शेड्यूल 20 दिन तक चलने की उम्मीद लगाई जा रही है. कुछ दिनों के लिए डायरेक्टर शंकर और उनकी टीम राजमुंद्री सेंट्रल जेल में शूटिंग करने वाली है. कमल हासन जैसे ही इस शूटिंग स्पॉट पर पहुंचे, बहुत से पुलिस अफसरों और वहां काम करने वालों ने उन्हें तस्वीरें लेने के लिए घेर लिया. राजमुंद्री सेंट्रल जेल की एंट्रेंस पर ली गई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. बता दें कि फिल्म इंडियन 2, साल 1996 में आई कमल हासन की फिल्म इंडियन का सीक्वल है. इस थ्रिलर फिल्म में भारत की तरक्की के आड़े आ रहे सोशल इश्यूज के बारे में दिखाया जाएगा. फिल्म को साल 2020 में रिलीज करने का प्लान है. फिल्म इंडिया में भ्रष्टाचार, घूसखोरी, बेरोजगारी संग अन्य बातों को दिखाया गया था. फिल्म इंडियन 2 को डायरेक्टर शंकर बना रहे हैं. लाइका प्रोडक्शन्स के तहत इसका निर्माण हो रहा है. फिल्म में कमल हासन संग काजल अग्रवाल, विद्युत जामवाल, रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ संग अन्य सितारे होंगे.
This post has already been read 7011 times!