काली पूजा समिति का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त और एसएसपी से मिला

रांची। रांची महानगर काली पूजा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को  उपायुक्त राय महिमापत रे से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पंडालों में व्याप्त समस्या तथा छठ घाटों की सफाई को लेकर ज्ञापन सौंपा। समिति के संरक्षक आलोक कुमार दूबे ने कहा कि राजधानी और ग्रामीण इलाकों को मिलाकर  लगभग पचास स्थलों पर काली पूजा भव्य तरीके से आयोजित की जाती है। इसमें डोरंडा, किशोरगंज, लालपुर, हरमू, निवारणपुर, कोकर शामिल हैं। महानगर काली पूजा समिति सभी पूजा पंडालों को रजिस्ट्रड कर चुकी है और पंडालों का दौरा भी कर रही है। समिति ने उपायुक्त, वरीय आरक्षी अधीक्षक, नगर आयुक्त से आग्रह किया है कि सभी पूजा पंडालों में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था, महिला पुलिसकर्मी और सिविल ड्रेस में तैनाती किये जाये। इसके अलावा शहर के सभी चौक चौराहों, गली मोहल्ले में कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है। जगह जगह फैली गंदगी से लोग परेशान हैं। डोरंडा, हटिया, हरमू, मेनरोड, हिनू, चुटिया, किशोरगंज, इलाके में स्थिति काफी दयनीय है। पूजा समितियां पंडाल की आकृति और आकार निर्माण को अंतिम रूप दे रहे हैं। त्योहार के आयोजन में समय भी बहुत कम बचा हुआ है। ऐसे में समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ठोस एवं कारगर उपाय किये जाने की मांग की। प्रशासनिक अधिकारियों ने को आश्वस्त किया है कि उनके सुझावों और मांगों को काली पूजा प्रारम्भ होने के पहले नियत समय पर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा समिति सभी पूजा पंडालों की सूची उपलब्ध करायें और किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो तो प्रशासन हर संभव मदद करने को तैयार है। समिति ने छठ पूजा महोत्सव की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि राजधानी व ग्रामीण इलाकों को मिलाकर लगभग दो सौ से अधिक छठ घाट हैं, आस्था और विश्वास का प्रतीक छठ पूजा में लाखों श्रद्धालु और छठ व्रतियां घाटों पर जाती हैं लेकिन छठ घाटों की स्थिति किसी से छुपी हुई नहीं है, इसलिए युद्ध स्तर पर सफाई किए जाने का अनुरोध किया है ताकि छठ व्रतियों को परेशानी ना हो, साथ ही सभी छठ घाटों पर सुरक्षा, बिजली एवं चलंत एम्बुलेंस की व्यवस्था किए जाने की भी मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, संयोजक मेंहुल प्रसाद, राज कुमार, विजय बर्मा, नन्द किशोर सिंह चंदेल और रोहित पाण्डेय  सहित अन्य लोग शामिल थे।

This post has already been read 6831 times!

Sharing this

Related posts