जस्टिस एस.ए. बोब्डे अगले चीफ जस्टिस, 18 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली। जस्टिस एस.ए. बोब्डे अगले चीफ जस्टिस होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी नियुक्ति के वारंट पर हस्ताक्षर कर दिया है। जस्टिस एस.ए. बोब्डे 18 नवम्बर को अगले चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेंगे।

वर्तमान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवम्बर को रिटायर हो रहे हैं। उनके रिटायर होने के अगले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जस्टिस एस.ए. बोब्डे को चीफ जस्टिस के रूप में शपथ दिलाएंगे। जस्टिस बोब्डे 47वें चीफ जस्टिस होंगे। जस्टिस बोब्डे का चीफ जस्टिस का कार्यकाल एक साल पांच महीने का होगा। जस्टिस बोब्डे 23 अप्रैल 2021 को रिटायर होंगे।

जस्टिस बोब्डे का जन्म 24 अप्रैल,1956 को नागपुर में हुआ था। उन्होंने नागपुर युनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। वे 2000 में बांबे हाईकोर्ट के एडिशनल जज के रूप में नियुक्त हुए थे। 2012 में वे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए थे। अप्रैल 2013 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया गया।

जस्टिस बोब्डे अयोध्या मामले पर सुनवाई करने वाली पांच सदस्यीय संविधान बेंच के सदस्य हैं। जस्टिस बोब्डे बीसीसीआई, पटाखों पर बैन करने वाली याचिका पर सुनवाई करने वाली बेंच के भी सदस्य थे। जस्टिस बोब्डे निजता के अधिकार मामले पर सुनवाई करने वाली नौ सदस्यीय बेंच के सदस्य थे। जस्टिस बोब्डे आधार मामले पर गठित तीन सदस्यीय बेंच के सदस्य थे। जस्टिस बोब्डे वर्तमान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में गठित आंतरिक जांच समिति के अध्यक्ष थे। जस्टिस बोब्डे मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश रोकने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कर रहे हैं।

जस्टिस एस.ए. बोब्डे का पूरा नाम शरद अरविंद बोब्डे है। उनके पिता अरविंद बोब्डे महाराष्ट्र सरकार के महाधिवक्ता थे।

This post has already been read 5955 times!

Sharing this

Related posts