सहारनपुर में दिनदहाड़े पत्रकार और उसके भाई की गोली मारकर हत्या

सहारनपुर । यूपी के सहारनपुर में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां दिनदहाड़े आज सुबह मामूली विवाद के चलते दो भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। 

जानकारी के अनुसार जिले के कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी मलूक निवासी आशीष व उसके भाई का गांव के ही व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को सुबह तकरीबन दस बजे दोनों भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आनन फानन में दोनों भाइयों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की काफी तलाश की लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच पड़ताल में जमीनी विवाद में हत्या करना सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक आशीष मेरठ से प्रकाशित एक अखबर में संवाददाता था।

इलाके में दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात से गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। वारदात के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है। घटना की जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

This post has already been read 8151 times!

Sharing this

Related posts