नई दिल्ली। एक साल के बैन के बाद अंतरराष्ट्रीय में वापसी के साथ ही एक बार फिर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली की तुलना फिर से क्रिकेट फैंस का पसंदीदा विषय बन गई हैं। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में स्मिथ ने 110.57 की शानदार औसत से रिकॉर्ड 774 रन बनाए। हालांकि पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स ने कोहली को अपना पसंदीदा बल्लेबाज बताया। एक अखबार को दिए बयान में रोड्स ने कहा, “मैं विराट कोहली को खेलते देखना पसंद करता हूं। स्मिथ के एक्शन और उनकी तकनीक से वो सबसे बदसूरत शतक बनाता है जो मैंने आज तक नहीं देखे लेकिन वो खिलाड़ी लगातार रन बनाता है। क्रिकेट देखने वाला कोई शख्स (उसे खेलता देखकर) कहेगा कि ‘वाह! क्या शानदार शॉट है’ ना कि ‘ओह! वो ये शॉट कैसे मार सकता है’ इसलिए फिलहाल विराट कोहली।” केवल बल्लेबाज ही नहीं पूर्व क्रिकेटर ने मौजूदा क्रिकेट के शानदार तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और कगीसो रबाडा के बारे में भी बात की। जब उनसे इन दो गेंदबाजों में से किसी एक और चुनने के लिए बोला गया, तो उन्होंने कहा, “ये इस बात कर निर्भर करता है कि आप क्या करना चाहते हैं। अगर आप शुरुआत में ही विकेट गिराना चाहते हैं तो रबाडा लेकिन अगर आप बचाव करना चाहते हैं तो बुमराह स्पेशलिस्ट है।” अपने समय में क्रिकेट के मैदान पर सबसे तेज और फुर्तीले फील्डर माने जाने वाले रोड्स मौजूदा समय में भारत के रवींद्र जडेजा और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं। हालांकि उनका झुकाव गुप्टिल की तरफ ज्यादा है। उन्होंने कहा, “जडेजा को ज्यादा क्रिकेट नहीं मिलता। गुप्टिल हर मैच खेल रहा है। गुप्टिल स्लिप में, कवर्स में और बाउंड्री पर शानदार है। वो एक शानदार ऑलराउंडर है, जडेजा के पास वो एक्स-फैक्टर है। कई बेहद अच्छे फील्डर्स हैं लेकिन मेरे लिए गुप्टिल सबसे अलग है।”
This post has already been read 7214 times!