रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के उस बयान को जनादेश का अपमान बताया है, जिसमें उन्होंने ईवीएम पर प्रश्न उठाते हुए अगला चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की थी।
शाहदेव ने सोमवार को कहा कि जनता ने झामुमो को पूरे तरीके से रिजेक्ट कर दिया और झामुमो अपनी हार की झेंप मिटाने के लिए ईवीएम पर निशाना साध रहा है। उन्होंने कहा कि अगर झामुमो में नैतिकता है तो उसे सबसे पहले अपने राजमहल के सांसद को इस्तीफा दिलवाना चाहिए क्योंकि झामुमो को ईवीएम की वैधता पर सन्देह है।
इसी ईवीएम के सहारे जब राजमहल में झामुमो जीता तो ईवीएम ठीक और बाकी क्षेत्रों में विपक्ष की हार हुई तो ईवीएम में खोट नज़र आने लगा। गोमिया उपचुनाव में झामुमो और कोलेबिरा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के समय ईवीएम ठीक था लेकिन जैसे ही इनकी हार होती है तो अनाप-शनाप बहाने बनाने लगते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष निराशा और हताशा की राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि झामुमो अपनी हार के बहाने बनाने के लिए कुछ भी बोल रहा है। प्रतुल ने कहा कि इस तरीके की बयानबाजी करके झामुमो जनादेश का अपमान कर रहा है। वैसे भी जब इनके गुरु ही दुमका से चुनाव हार गए तो फिर इनके पास कुछ कहने के लिए बचता ही नहीं है।
This post has already been read 7989 times!