रांची। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ समीर उरांव ने झामुमो द्वारा ट्विटर पर भाजपा को डूबता जहाज कहे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उरांव ने बुधवार को झामुमो पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को डूबता जहाज कहने से पहले झामुमो को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, जो पार्टी अपना जनाधार नहीं बचा पा रही, उसे इस तरह की बातें शोभा नहीं देती।जनता देख रही है कि कौन डूबता जहाज है। विधानसभा चुनाव में जनता इसका माकूल जवाब देगी।
डॉ उरांव ने कहा कि हेमंत को जनता को बताना चाहिए कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कौन सा तीर मारा है। 14 वर्षों तक राज्य की जनता ने अस्थिर सरकार को देखा है, जो काम 14 वर्षों में नहीं हुआ, उसे भाजपा ने पांच वर्षों में कर दिखाया। चाहे वो कृषि के क्षेत्र में हो या स्वास्थ्य, शिक्षा या बिजली के क्षेत्र हो।
उन्होंने कहा कि इस बार भी झारखंड में बहुमत वाली भाजपा की सरकार बनेगी, जिससे राज्य में सर्वांगीण और समावेशी विकास को एक नई दिशा मिलेगी।
This post has already been read 6077 times!