रांची । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने दावा किया है कि राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर विपक्षी गठबंधन की जीत होगी और राज्य से भाजपा का सफाया हो जायेगा।
पार्टी महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि संभावित हार से हताश होकर भाजपा के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। झारखंड में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 मई को चार सीटों के लिए मतदान होने वाला है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा की ओर से आदिवासियों के हक और किसान के हित की बात नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण की दो सीटों पर झामुमो लड़ रहा है। जबकि दो पर गठबंधन के सहयोगी लड़ रहे हैं। हम चारों सीटों पर जीत सुनिश्चित करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 19 मई को चौथे और अंतिम चरण में संथाल परगना की तीन सीटों दुमका, राजमहल और गोड्डा पर चुनाव होगा। इनमें दुमका और राजमहल सीट अभी झामुमो के कब्जे में है। झामुमो इसपर अपना कब्जा बरकरार रखेगा। उन्होंने दावा किया कि इसबार गोड्डा सीट भी गठबंधन के सहयोगी झाविमो के खाते में जायेगी।
This post has already been read 9196 times!