रांची : हर शनिवार की तरह इस शनिवार को भी रिम्स के पेइंग वार्ड में सियासी दरबार सजा. जहां लालू से मिलने बिहार के पूर्व सीएम व “हम” सुप्रीमो जीतनराम मांझी और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह पहुंचे. यहां दोनों नेताओं ने लालू से मुलाकात कीरिम्स के पेइंग वार्ड में लालू के स्वास्थ्य के बहाने खूब राजनीति हो रही है. लालू यादव के स्वास्थ्य के बहाने लोस चुनाव की रणनीति तैयार करने कई नेता लगातार पहुंच रहे हैं. आज भी महागठबंधन में सीट शेयरिंग से नाराज जीतनराम मांझी लालू से मिलने पहुंचे और बिहार की राजनीति समेत लोस चुनाव के लिए बन रहे महागठबंधन को लेकर चर्चा की. मगर लगता है उनकी बात नहीं बन पायी, इसलिए वे पत्रकारों से बिना बात किये चुपके से निकल लिये.
This post has already been read 7179 times!