भारत के बाद नेपाल का दौरा करेंगे जिनपिंग

काठमांडू। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 12-13 अक्टूबर को नेपाल का दौरा करेंगे। श्री जिनपिंग 11-12 अक्टूबर को भारत दौरे के बाद नेपाल का यह दौरा करेंगे। किसी चीनी राष्ट्रपति का यह 23 वर्ष बाद नेपाल का पहला दौरा होगा। इससे पहले पूर्व चीनी राष्ट्रपति जियांग जेमिन ने वर्ष 1996 में नेपाल का दौरा किया था। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि इस दौरान श्री जिनिपंग और नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करेंगे। चीन 1990 के दशक से भारत के इस पड़ोसी देश में गहरी दिलचस्पी ले रहा है और इसके साथ अच्छा और प्रभावी संबंध विकसित कर चुका है। चीनी राष्ट्रपति भारत दौरे के बाद चेन्नई के समीप महाबलीपुरम या मल्लापुरम से काठमांडो के लिए उड़ान भरेंगे। इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को चीन के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच दूसरा अनौपचारिक शिखर सम्मेलन चेन्नई में होगा। श्री जिनपिंग और श्री मोदी के बीच पहला अनौपचारिक शिखर सम्मेलन पिछले वर्ष 27-28 अप्रैल को चीन के वुहान में हुआ था। इस बीच, चीन के उपविदेश मंत्री लुओ झााओहुई ने बेल्ट एंड रोड के निर्माण में नेपाल को चीन का महत्वपूर्ण भागीदार बताते हुए गुरुवार को कहा कि दोनेां देशों ने एक दूसरे के साथ समानता का व्यवहार किया है और दश्कों से एक दूसरे का समर्थन करता आ रहा है। राष्ट्रपति जिनपिंग नेपाल दौरे के दौरान राष्ट्रपति भंडारी की तरफ से आयोजित स्वागत समारोह में भी हिस्सा लेंगे। नेपाल के विदेश मंत्रालय के अनुसार इस दौरान नेपाली प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और अन्य नेता भी श्री जिनपिंग से मुलाकात करेंगे।

This post has already been read 5530 times!

Sharing this

Related posts