रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने गुरुवार को वोट डाला। हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ बूथ संख्या 288 पर पहुंचकर मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने जन प्रतिनिधि का चुनाव करें। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। लोग बढ़-चढ़कर वोट डाल रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि पहले मतदान करें, फिर घर का काम करें। इस अवसर पर उनके साथ झामुमो प्रवक्ता अभिषेक पिंटू सहित कई कार्यकर्ता भी थे।
This post has already been read 6416 times!
