रांची : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और एमआरएफ पेस फाउंडेशन की तरफ से राजधानी रांची में दो दिवसीय पेस बॉलिंग क्लीनिक का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा और एमआरएफ के कोच जेएससीए के खिलाड़ियों को बॉलिंग की टिप्स दे रहे हैं. मैकग्रा ने जेएससीए स्टेडियम के सभागार में प्रेसवार्ता कर महत्वपूर्ण जानकारी दी. जिसमें मीडिया से पूछे गए कई सवालों का उन्होंने जवाब दिया.
भारतीय क्रिकेट को दर्जनों से ज्यादा पेस बॉलर देने वाले एमआरएफ पेस फाउंडेशन के अधिकारी दो दिवसीय दौरे पर राजधानी रांची में हैं. जिसमें मुख्य सिलेक्टर की भूमिका में पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा जेएससीए के खिलाड़ियों को सही लाइन और लेंथ में गेंदबाजी करने की टिप्स दे रहे हैं. राज्य के युवा खिलाड़ियों पर पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज का कहना है कि यहां के खिलाड़ियों में नेचुरल टैलेंट है, लेकिन बॉलर्स को टैलेंट और उसके के साथ फिटनेस जरूरी है.
वहीं वर्ल्ड कप 2019 के प्रबल दावेदार के तौर पर मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को ही दावेदार बताया है, लेकिन भारतीय टीम पर उनका कहना है कि अगर भारतीय टीम प्रेशर हैंडल कर लेती है तो रिजल्ट पॉजिटिव होगा. उन्होंने टॉप 3 टीमों में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और भारतीय टीम को रखा है.
इधर धौनी के सन्यास के मामले पर मैकग्रा का कहना है कि एमएस सन्यास कब लेंगे, यह उनसे बेहतर कोई नहीं जानता, लेकिन धौनी का जितना एक्सपीरियंस है, उससे युवा खिलाड़ियों को काफी ज्यादा फायदा मिल रहा है और महेंद्र सिंह धौनी का कोई विकल्प फिलहाल नजर नहीं आता. महेंद्र सिंह धौनी को लेकर उनका कहना है कि वह एमएस की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं और धौनी एक क्लास के प्लेयर हैं, क्योंकि उन्हें प्रेशर को हैंडल करना आता है और वह एक संयम वाले खिलाड़ी हैं, जबकि विराट कोहली के मामले पर मैकग्रा ने कहा कि विराट कोहली एक एनर्जेटिक खिलाड़ी हैं, लेकिन उनमें संयम की कमी है.
बहरहाल एमआरएस फाउंडेशन ने भारतीय टीम को कई खिलाड़ी दिए हैं. वहीं अब जेएससीए के प्रयास से एमआरएस के अधिकारी शहर में 30 खिलाड़ियों को ढूंढ रहे हैं, जिन्हें एमआरएफ पेस फाउंडेशन में ट्रेनिंग दी जाएगी. इसी को लेकर पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ रांची के दो दिवसीय दौरे पर हैं.
This post has already been read 7813 times!