झारखंडः डॉ. अजय ने दिया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा

रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को राहुल गांधी को पत्र लिखा है। कुमार ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने पार्टी के हित में ईमानदारी पूर्वक काम किया है लेकिन कुछ लोगों के निजी स्वार्थ के कारण पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। पार्टी में अंतर्कलह चरम पर है। इस स्थिति में वह पार्टी को आगे अपनी सेवा नहीं दे सकते हैं इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। पत्र में उन्होंने सुबोधकांत सहाय, प्रदीप बलमुचू, रामेश्वर उरांव समेत कई नेताओं के नाम का जिक्र करते हुए उनपर राजनीतिक पद हथियाने का आरोप लगाया है। उन्होंने पार्टी के कुछ कार्यकर्ता पर भी पार्टी हित में काम नहीं कर कुछ खास नेताओं के लिए काम करने का आरोप लगाया है। कुमार ने पत्र की प्रतिलिपि सोनिया गांधी, एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, मल्ल्किार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, रतनजीत प्रताप नारायण सिंह, रणदीप सुरजेवाला और राहुल गांधी के कार्यालय में भेजा है।

This post has already been read 8195 times!

Sharing this

Related posts