रांची। झारखंड राज्य स्त्री कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर जमशेदपुर के साक्षी स्थित रेड क्रॉस सोसायटी भवन में 12 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शिविर के उद्घाटन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय, झारखंड के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रकाश टाटिया और पूर्व लोकायुक्त जस्टिस एम कोठारी तथा जमशेदपुर के चेयरमैन प्रेम भंडारी मौजूद रहेंगे। शिविर के लिए अबतक 700 से ज्यादा दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। शिविर का आयोजन जयपुर फुट यूएसए कर रहा है जबकि केके एजुकेशन इसका लोकल पार्टनर है। शिविर में झारखंड के 24 जिलों के दिव्यांगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। केके एजुकेशनल फाउडेंशन ट्रस्ट के चेयरमैन विकास सिंह ने शुक्रवार को कहा कि शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शिविर में भाग लेने वाले दिव्यांगों को खाने रहने की व्यवस्था जमशेदपुर में निशुल्क की गई है। भंडारी ने बताया कि शिविर में दिव्यांगों को पैर, कैलिपर, हियरिंग ऐड निशुल्क लगाए जाएंगे। कृत्रिम अंग लगाने के लिए जयपुर से 18 सदस्यीय टीम जमशेदपुर पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि शिविर में जितने भी दिव्यांग आएंगे उन्हें कृत्रिम अंग लगाया जाएगा और किसी को भी निराश नहीं होना पड़ेगा। जयपुर फुट यूएसए केके एजुकेशन राज्य में सबसे अधिक सिविल लगाएगी उन्होंने बताया कि जयपुर फूड यूएसए की मातृ संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति पहली बार झारखंड में सिविल लगा रही है उन्होंने बताया कि अब तक इस संस्था के माध्यम से देश-विदश में 35 लाख दिव्यांगों को कृत्रिम अंग का वितरण एवं प्रत्यारोपण किया जा चुका है।
This post has already been read 8564 times!