रांची। राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में पानी और बिजली की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। राज्य सरकार इन समस्याओं से निपटने में असफल साबित हो रही है। जिस कारण राजधानी के कई मोहल्लों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पानी की समस्या से निपटने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। बीते दो दिनों से राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में बिजली की समस्या बढ़ गई है। रांची के कई मोहल्लों में सोमवार शाम से बिजली नहीं है। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सोमवार को हुई बारिश और आंधी-तूफान से कई इलाकों में बिजली नहीं पहुंच पा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब बिजली विभाग से संपर्क करते हैं तो उन्हें उचित जवाब नहीं दिया जाता है और फोन काट दिया जाता है। रांची नगर निगम के अधिकारियों का कहना है निगम लोगों को पेयजल पहुंचाने को लेकर गंभीर है। रांची नगर निगम के कई टैंकर शहर के विभिन्न इलाकों में जा रहे हैं और पानी की समस्या से लोगों को निजात दिला रहे हैं।
This post has already been read 6267 times!