Ranchi : झारखंड प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों का रविवार शाम तबादला किया गया है.राज्यपाल के आदेश से कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अनुसार, साहिबगंज और पाकुड़ को नए एसडीए मिले हैं. पाकुड़ के एसडीओ हरिवंश पंडित और साहिबगंज के एसडीओ राहुल जी आनंद बनाए गए हैं.
झारखंड में High Alert जारी, 5 अप्रैल को नक्सलियों ने किया बंद का ऐलान
किन अधिकारियों का कहां हुआ तबादला
दुमका के अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (रांची) का सचिव नियुक्त किया गया है.
स्वर्णरेखा परियोजना (आदित्यपुर) के विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी नंदकिशोर गुप्ता को धनबाद का अपर समाहर्ता बनाया गया है.
पलामू ग्रामीण विकास अभिकरण के लेखक प्रशासन एवं स्वनियोजन के निदेशक स्मिता टोप्पो अब गोड्डा की अपर समाहर्ता बनाई गई हैं.
खेलकूद उप निदेशक विनय कुमार मिश्र साहिबगंज के अपर समाहर्ता बनाए गए हैं.
हजारीबाग नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राहुल जी आनंद अब साहिबगंज के एसडीओ नियुक्त किए गए हैं.
चाईबासा के भूमि सुधार उप समाहर्ता हरिवंश पंडित पाकुड़ के एसडीओ नियुक्त किए गए हैं.
गुमला सदर के कार्यपालक दंडाधिकारी विभूति मंडल देवघर के कार्यपालक दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
बिश्रामपुर (पलामू) के प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय रजक देवघर के कार्यपालक दंडाधिकारी बनाए गए हैं.
लोहरदगा के कार्यपालक दंडाधिकारी अनुराधा कुमारी खूंटी की कार्यपालक दंडाधिकारी बनाई गई हैं.
तोपचांची (धनबाद) के अंचल अधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी पाकुड़ के कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
पाकरटांड (सिमडेगा) के प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र महतो की सेवा नगर विकास एवं आवास विभाग को सौंपी गई है.
रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट से, बिहार पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें
This post has already been read 13389 times!