झापा ने की उम्मीदवारों की घोषणा, आइरिन एक्का कोलेबिरा से लड़ेंगी चुनाव

रांची। झारखंड पार्टी (झापा) ने विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के उम्मीदवारों की घोषणा की है। मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में झापा के महासचिव अशोक भगत ने इसकी घोषणा की।उन्होंने बताया कि पार्टी ने कोलेबिरा विधानसभा चुनाव से आइरिन एक्का को उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी आज नौ उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है। जल्द ही अन्य सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि सिमडेगा से रेजी डुंगडुंग, तोरपा से सुभाष कौनबाड़ी, गुमला से सरोज लकड़ा, खरसावां से जिन्गी हेमरोम, चक्रधरपुर से सुखदेव हेंब्रम, खिजरी से सुनील केरकेट्टा, तमाड़ से प्रकाश चंद्र उरांव और खूंटी से राम सूर्या मुंडा को उम्मीदवार बनाया गया है।

This post has already been read 6326 times!

Sharing this

Related posts