बोकारो। झारखंड प्रदेश युवा जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से शनिवार को पूरे राज्य में बिहार की तर्ज पर शराबबंदी की मांग को लेकर दूध पिओ, शराब छोड़ो अभियान शुरू किया। बोकारो हवाई अड्डा के समीप आयोजित एक कार्यक्रम में युवा जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह ने कहा कि शनिवार से ही पूरे देश में इस अभियान का दिल्ली के जंतर-मंतर से इसका राष्ट्रस्तरीय आगाज हुआ है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अभियान अब लगातार चलेगा। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य बिहार की तर्ज पर देश के सभी राज्यों में शराबबंदी लागू कराना है। महात्मा गांधी की 150वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत खासतौर से युवाओं को शराब की लत से बचाने के लिए जागरूक करने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शराब सेहत के लिए काफी नुकसानदायक है और कोई भी इसका सेवन न करे। बेहतर है कि दूध पीकर अपनी सेहत संवारे और ताकतवर बनें। एक सवाल के जवाब में निर्मल ने कहा कि बिहार के बाहर जदयू भाजपा के साथ नहीं है और चुनाव के पूर्व ही वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी का निर्णय लिया था।
This post has already been read 7414 times!