रांची। झारखंड विकास युवा मोर्चा (झावियुमो) ने राज्य में पानी-बिजली की समस्या को लेकर शुक्रवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर राज्य सरकार का पुतला फूंका। साथ ही नगर निगम, बिजली विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर झावियुमो अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि राज्य सरकार पानी-बिजली की समस्या सुलझाने में विफल रही है। राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले वर्ष राज्य की जनता से दिसंबर 2018 तक 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था लेकिन उनकी सभी बात जुमलेबाजी साबित हुई। केंद्र से लेकर राज्य और नगर निगम में भी भाजपा की सरकार है लेकिन फिर भी पूरे राज्य की जनता पानी के बूँद-बूँद को तरस रही है। इस मौके पर झावियुमो जिलाध्यक्ष राम मनोज साहू ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर रघुवर सरकार ने पानी बिजली की समस्या को दुरुस्त नहीं किया तो झावियुमो को मजबूरन राज्य हित में सड़क पर उतरना पड़ेगा। इस अवसर पर झावियुमो राँची महानगर अध्यक्ष राम मनोज साहू, पंकज पांडेय, अशोक श्रीवास्तव, कन्हैया महतो, बजरंग गुप्ता, मोनू विश्वकर्मा, साजिद उमर, गौरी शंकर प्रसाद, गुड्डू साहू, धीरज वर्मा, सौरभ गुप्ता, मनोज प्रसाद,अभिनव सिंह, कृष्णा लोहरा, मोहम्मद अजीम, अमित गुप्ता आदि मौजूद थे।
This post has already been read 9804 times!