मेड्रिड। जेवियर तेबास को दोबारा स्पेनिश फुटबाल लीग ला लीगा का अध्यक्ष चुना गया है। वह अगले चार साल तक इस पद पर रहेंगे। तेबास ने पिछले साल दिसंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन बाद में कहा था कि वह इस पद के लिए चुनाव लडेंगे। सोमवार को उनके अध्यक्ष बनने की घोषणा की गई। वह निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। लीग ने आधिकारिक बयान में कहा, “ला लीगा के अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक ही नाम आया और यह नाम सही तरीके से सामने आया इसलिए जेवियर तेबास को अगले चार साल के लिए वो भी बिना अतिरिक्त आम सभा के लिए।” 57 साल के तेबास 2013 से इस पर पद पर काबिज हैं। उन्होंने जोस लुइस अस्टियाजारान का स्थान लिया था। उनके बीते 18 महीने रॉयल स्पेनिश फुटबाल महासंघ (आरएफईएफ) और उसके अध्यक्ष लुइस रुबियालेस से विवादों के चलते सुर्खियों में रहे हैं।
This post has already been read 8042 times!