टोक्यो (जापान)। भारत के स्टार खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने जापान ओपन बैडमिंटन
टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश
कर लिया है। प्रणीत ने पुरूष एकल वर्ग के
दूसरे दौर के मुकाबले में गुरुवार को
जापान के कांटा सुनीयामा को शिकस्त दी। प्रणीत ने 45 मिनट तक चले मुकाबले में सुनीयामा
को सीधे सेटों में 21-13, 21-16 से शिकस्त दी। क्वार्टर
फाइनल में प्रणीत का मुकाबला इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआटरे के खिलाफ होगा। पहले दौर
में भी प्रणीत ने जापानी खिलाड़ी को ही मात दी थी। वहीं, दूसरी तरफ, भारत के सात्विकसाईराज
रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश
कर लिया है। दूसरे दौर में भारतीय जोड़ी ने 53 मिनट तक चले मुकाबले में चीन के
हुआंग शियांग और लियू चेंग की जोड़ी को 15-21, 21-11,
21-19 से पराजित किया।
This post has already been read 6365 times!