जमशेदपुर ने चेन्नइयिन को ड्रा पर रोका

जमशेदपुर। इसाक वैनमलसावमा के मैच के आखिरी पलों में किये गये गोल की बदौलत जमशेदपुर ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सत्र में घरेलू मैदान पर अजेयक्रम जारी रखते हुए सोमवार को यहां चेन्नईयिन एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोका। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स मैदान पर खेले गए लीग के अपने सातवें मैच में दो बार की चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी ने मैच के 26वें मिनट में नेरीजुस्क वालस्किस के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन 89वें मिनट में वैनमलसावमा के गोल से मेजबान टीम ने मुकाबला 1-1 से बराबर कर लिया।जमशेदपुर के लिए यह सात मैचों में तीसरा ड्रा है। टीम 12 अंक के साथ तालिका में चौथे पायदान पर है। वहीं, अपने नवनियुक्त कोच ओवेन कॉयले के मार्गदर्शन में पहला मैच खेल रही चेन्नइयिन छह अंकों के साथ तालिका में नौवें नंबर पर हैं।

This post has already been read 9328 times!

Sharing this

Related posts