जम्मू-कश्मीर पुनर्गठनः भारत के फैसले पर कार्ययोजना तैयार करने के लिए इमरान खान ने बनाई समिति

इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर के द्विविभाजन और आर्टिकल 370 हटाने पर इस्लामी सहयोग संगठन (ओईसी) संपर्क समूह ने भारत सरकार के फैसले की निंदा की है। मंगलवार को पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी है। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के फैसले पर कार्ययोजना तैयार करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। गौरतलब है कि राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन और आर्टिकल 370 के हटाने को लेकर भारत सरकार के संकल्प के पारित होने के बाद मंगलवार को इसे लोकसभा में पेश किया गया था। यहां भी इस संकल्प को बहुमत से पारित करा लिया गया। इसके तहत जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित राज्य का दर्जा देते हुए दो भागों में विभाजित किया गया है। इसमें दूसरा हिस्सा लद्दाख है, जिसे बिना विधानसभा के केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है। इसे लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत सरकार की आलोचना की थी। वहीं, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के मुताबिक, इस्लामी सहयोग संगठन (ओईसी) ने भी भारत सरकार के फैसले की निंदा की है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर पर इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) संपर्क समूह ने अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटने के भारत के निर्णय की निंदा की है। विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि संपर्क समूह ने भारत के हालिया अवैध और एकतरफा कदमों की निंदा की। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के निर्णय पर कार्ययोजना तैयार करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।

This post has already been read 6669 times!

Sharing this

Related posts