जम्मू-कश्मीर, लद्दाख सिर्फ जमीन नहीं, भारत का मस्तक : नरेन्द्र मोदी

मुंबई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख सिर्फ जमीन नहीं, देश का मस्तक है। सत्तर साल बाद कश्मीर को आजादी मिली है। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता इसका विरोध कर रहे हैं। उनकी सरकार सड़क से सिंचाई तक और पढ़ाई से दवाई तक हर क्षेत्र में काम कर रही है। महाराष्ट्र में चल रहे विकास कार्यों को जारी रखने के लिए प्रधानमंत्री ने भाजपा गठबंधन उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए की ही सरकार बनेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात जलगांव में विमानतल के बाहर मैदान पर आयोजित प्रचार सभा में कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र में बहुमत से आई सरकार के विकास कार्यों की वजह से विदेशों में भी भारत को सम्मान मिल रहा है। थके हुए नेता एक-दूसरे के कंधों का सहारा खोज रहे हैं। कांग्रेस और राष्ट्रवादी के नेता दुश्मन देश की भाषा बोल रहे हैं।

उन्होंने कहा, हमारी सरकार का ध्यान सिर्फ लोगों की समस्याओं को दूर करना है। 2022 तक हमारी सरकार देश के हर जरुरतमंद को पक्का मकान देने के लिए कृतसंकल्प है। इसके लिए सरकर तेजी से काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के काम की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य देवेंद्र के नेतृत्व में तेजी से विकास कर रहा है। राज्य में पांच वर्ष पहले 70 हजार करोड़ रुपये की सिंचाई योजना बनाई गई थी। पैसे भी खर्च हुए, लेकिन किसी भी किसान के खेत में एक बूंद पानी नहीं पहुंच सका था लेकिन देवेंद फडणवीस ने पहले से लंबित सिंचाई योजनाओं को पूरा किया। इतना ही नहीं देवेंद्र ने जलयुक्त अभियान के माध्यम से जल बचाने व जल संरक्षण का काम जारी रखा है। इस काम को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने भी जल संरक्षण और हर घर में पानी पहुंचाने के लिए अभियान शुरू किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार किसानों को निर्यातक बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए फूड प्रोसेसिंग की योजना शुरू की गई है। जलगांव में केला पैदा करने वाला किसान अब इस अभियान की वजह से केला निर्यातक किसान बनने वाला है। यह अभियान आदिवासी इलाकों में शुरू किया गया है। इसी तरह हर क्षेत्र को रेल और हवाई मार्ग से जोड़ने का काम तीव्र गति से जारी है। प्रधानमंत्री ने कहा, महाराष्ट्र को विकास की राह पर तेजी से ले जाने वाले देवेंद्र फडणवीस को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाना जरूरी है। इसलिए सभी लोग भाजपा गठबंधन के लिए मतदान कर देवेंद्र को फिर मुख्यमंत्री बनाएं, जिससे विकास की राह बाधित न हो सके।

This post has already been read 6464 times!

Sharing this

Related posts