नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर राज्य के हालात की जानकारी दी। उन्होंने राज्य में स्थिति सामान्य किए जाने के प्रयासों से भी उन्हें अवगत कराया।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। हालांकि इस मुलाकात का कोई आधिकारिक ब्योरा नहीं जारी किया गया, किंतु समझा जा रहा कि इस मुलाकात के दौरान मलिक ने प्रधानमंत्री को राज्य की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर में विभिन्न विकास कार्यक्रमों और वहां की मौजूदा स्थिति के बारे में चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सुरक्षा कारणों से कई कदम उठाए गए थे। घाटी में स्थिति सामान्य करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें सफलता भी मिल रहा है।
This post has already been read 8134 times!