- -राज्यस्तरीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता
हनुमानगढ़। राजस्थान बैडमिन्टन संघ के तत्वावधान में जिला बैडमिन्टन संघ द्वारा जिला क्लब बैडमिन्टन हॉल में खेली जा रही राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के 19 वर्ष बालिका वर्ग मे जयपुर की साक्षी फोगट ने टोंक की सीमा शर्मा को संघर्षपूर्ण मैच में हराया, वहीं मिश्रित युगल मैच में अलवर के शुभम पटेल एवं साक्षी फोगट ने उदयपुर के हर्ष चपलोत एवं रीदिमा थापा को हराकर खिताब पर कब्जा किया। साक्षी फोगट ने दोहरे खिताब जीते। प्रतियोगिता में बालक वर्ग का खिताब जयपुर के प्रणय कट्टा ने जोधपुर के संस्कार सारस्वत को हराकर जीता। राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के शनिवार को अंतिम दिन जिला बैडमिंटन क्लब हॉल पर खेले गए फाइनल मुकाबलों में 19 वर्षीय बालक एकल वर्ग में जयपुर के प्रणय कट्टा ने जोधपुर के संस्कार सारस्वत को संघर्षपूर्ण तीन गेमों में 21-18, 19-21, 21-16 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। 19 वर्षीय बालिका वर्ग में जयपुर की साक्षी फोगट ने टोंक की सीमा शर्मा के बीच हुए संघर्षपूर्ण मुकाबले में पहला गेम साक्षी फोगट हार गई। उन्होंने पुन: मैच में वापसी की और संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-15, 18-21, 11-21 से हराकर बालिका वर्ग की चैम्पियन बनी। मिश्रित युगल में जयपुर की साक्षी फोगट ने अलवर के शुभम पटेल के साथ मिलकर उदयपुर के हर्ष चपलोत व जयपुर की रीदिमा थापा की जोड़ी को सीधे दो गेमों में 18-21, 13-21 से हराकर मिश्रित युगल के खिताब पर कब्जा किया। इस प्रकार साक्षी फोगट ने प्रतियोगिता में दोहरे खिताब जीतकर इतिहास रचा। 19 वर्षीय बालिका युगल में टोंक की सीमा शर्मा व काजमीन खान की जोड़ी ने जोधपुर की साक्षी असरानी एवं अलवर की अनुष्का मेहता को सीधे दो गेमों में 19-21, 17-21 से हराकर युगल खिताब जीता। इस प्रकार सीमा शर्मा ने भी दोहरे खिताब जीते। वहीं 19 वर्षीय बालक युगल वर्ग में अलवर के शुभम पटेल एवं उदयपुर के हर्ष चपलोत ने जयपुर के प्रणय कट्टा व जोधपुर के संस्कार सारस्वत को 10-21, 21-13, 21-12 से हराकर युगल खिताब जीतकर अलवर के शुभम पटेल ने दोहरे खिताब जीते। इस अवसर पर राजस्थान बैडमिंटन के सचिव के. के. शर्मा ने राजस्थान बैडमिंटन 19 वर्षीय टीम की घोषणा की। इसके बालक वर्ग में शुभम पटेल (अलवर), हर्ष चपलोत (उदयपुर), प्रणय कट्टा (जयपुर), संस्कार सारस्वत (जोधपुर), वहीं बालिका वर्ग में साक्षी फोगट (जयपुर), सीमा शर्मा (टोंक), काजमीन खान (टोंक), साक्षी असरानी (जोधपुर) को शामिल किया गया। राजस्थान टीम 24 से 30 दिसम्बर को आन्ध्रप्रदेश के राजमुंदरी (विजयवाड़ा) में होने वाली राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेंगीं।
This post has already been read 8249 times!